मदरसा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च निर्धारित
बलिया। जनपद के समस्त मदरसा प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या को सूचित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी किया गया है। जिसमें मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं का परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। परीक्षा वर्ष 2022 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 28 फरवरी तक है, मदरसे के छात्र-छात्राओं का सेकेंडरी सीनियर, सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च तक है, मदरसे के छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन पोर्टल पर लाक करने की अंतिम तिथि 05 मार्च एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन मदरसा पोर्टल पर संदेहास्पद डाटा सम्मिलित करते हुए लॉक करने की अंतिम तिथि 14 मार्च तक निर्धारित किया गया है। साथ ही मदरसा पोर्टल की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरकर उसे लॉक करते हुए उसकी सूची कार्यालय को 06 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि द्वारा ससमय से आगे अग्रसारित किया जा सके।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments