Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फाइलेरिया के 100 मरीजों में सूती कंबल का वितरण


 


- रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में सी-फार संस्था के सहयोग से फाइलेरिया के मरीजों में हुआ सूती कंबल का वितरण

- बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डवाकरा सभागार में हुआ कंबल का वितरण 

 बलिया, 24 फरवरी 2022

रेड क्रास सोसायटी बलिया एवं सी-फार संस्था के सहयोग से बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डवाकरा सभागार में गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार द्वारा सी-फार संस्था के सहयोग से फाइलेरिया के मरीजों के लिए बने काशी बाबा सपोर्ट ग्रुप, ग्राम -राजपुर, जनसेवा सपोर्ट ग्रुप,वार्ड नंबर- 11 बांसडीह,महावीर सपोर्ट ग्रुप वार्ड नंबर-3 बांसडीह के 100 फाइलेरिया के मरीजों में सूती कंबल वितरित किया गया।

कंबल मिलते ही सपोर्ट ग्रुप के फाइलेरिया के मरीज़ों की खुशी का ठिकाना न रहा। सभी फाइलेरिया के मरीजों ने दिल से स्वास्थ विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी तथा  सी-फार संस्था को धन्यवाद दिया। 

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय वर्मा, आईसी फाइलेरिया सुशील कुमार त्रिपाठी, प्रभारी फाइलेरिया हेमंत कुमार ,बीसीपीएम रीता ओझा, फाइलेरिया पीसीआई के रीजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर विकास द्विवेदी, आयुष्मान भारत के जिला शिकायत प्रबंधक  अनुपम सिंह, सी-फार के जिला समन्वयक,रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय,सभापति संजय कुमार गुप्ता, उप-सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, सरदार जितेन्द्र सिंह, निर्मला सिंह,उषा कुमारी,विनय कुमार श्रीवास्तव ,संजय सिंह, हरिनाथ, मंटू तथा रामाशीष आदि उपस्थित रहे।

क्या कहा लाभार्थियों ने:-

वार्ड नम्बर-3 स्थित बांसडीह निवासी ईश्वर ने कंबल मिलने पर सीफार संस्था एवं रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया। वहीं राजपुर निवासी शिवशंकरबिंद ने कहा कि स्वास्थ्य टीम जब से फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित कर रही है। हम लोगों को काफी सहयोग मिल रहा है।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments