Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बन रहे अवैध कच्ची देसी दारू की भट्टी को डायल 112 पुलिस ने की ध्वस्त




मनियर बलिया।क्षेत्र मे धडंले से बन रही कच्ची  दारू की भट्ठियां  भले ही मनियर पुलिस को जानकारी न हो लेकिन क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान दारू बनाने की जानकारी   डायल 112 न०  पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुची जिसका  एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो की पड़ताल की गई तो यह मामला मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा गोंड़वली के दियारा क्षेत्र का निकला जहा किसी कम्पनी की तरह भठिया को डायल 112 न० पुलिस नष्ट कर रही है । इस संदर्भ में एस एच ओ मनियर मदन पटेल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार  की शाम की  है। इवेंट की जानकारी हंड्रेड डायल को मिली थी और वह जाकर मौके पर तोड़फोड़ की।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments