आंख के कैम्प में 120 लोगों ने निःशुल्क जांच कराया
हल्दी बलिया।विकास खंड बेलहरी के पिन्डारी गांव स्थित पं. अनिल द्विवेदी के दरवाजे पर गुरुवार को शान्ती देवी नेत्रालय जगदीशपुर की ओर से कम्प्यूटर द्वारा निःशुल्क आंखों का जांच किया।जिसमें करीब 120 लोगों ने जांच कराया व चश्मा दिया गया।
शान्ती देवी नेत्रालय के तत्वावधान में पिन्डारी गांव निवासी प्रधानाध्यापक पं. अनिल द्विवेदी के दरवाजे पर आंख का कैम्प लगाया गया।जिसमें मरीजों का निःशुल्क जांच एवं दवा दिया गया।मोतियाबिंद, नाखूना,समलबाई,आंख से कम दिखाई देना, आंख लाल होना, आंख से पानी गिरना, सिर में दर्द होना आदि का उपचार किया गया।इस दौरान चिकित्सक डा.ए अमीन, अंकित मिश्रा, अखिलेश सिंह, शिवमंगल पान्डेय व उमेश कुमार सोनी रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments