दुबहड़ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान 150 पेटी देसी शराब बरामद
दुबहड़। स्थानीय पुलिस को जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट जनाड़ी तिराहे पर विगत शाम पर चेकिंग के दौरान 150 पेटी देसी शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। जनाड़ी तिराहे पर दुबहड़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग के दौरान मैजिक गाड़ी पर 150 पेटी देसी शराब पकड़े। पूछताछ करने पर वाहन चालक ने बताया कि यह देसी शराब शिवपुर दियर नंबरी के लाइसेंसी दुकान पर जा रहा है। लेकिन कागजात मांगे जाने पर 100 पेटी का ही कागजात दिखाया। बाद बाकी 50 पेटी का कागजात रेवती क्षेत्र के किसी दुकान के नाम का था। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 50 पेटी शराब का कागजात रेवती थाना क्षेत्र के दुकान के नाम का है। अतः गलत रूट से शराब ले जाने को अवैध माना जाएगा। फिलहाल दुबहड़ पुलिस ने मैजिक एवं शराब सहित चालक को हिरासत में लेकर अगली विधिक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सुझाव मांगा है।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments