Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

357-बेल्थरारोड़ में दो मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल अनुमोदित




बलिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 357-बेल्थरारोड़ (अ0जा0) के मतदान केंद्रों व मतदान स्थलों में लिपिकीय त्रुटि आदि अपरिहार्य कारणों से मतदाताओं को असुविधा के दृष्टिगत से आयोग को भेजे गए संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन प्राप्त हो गया है। जिसमें मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय नारापार, भवन जिसमें मतदान स्थल स्थित प्रा0वि0 नारापार, मतदान स्थल का क्षेत्र जहां के मतदाता संबद्ध हल्दीरामपुर आ0, प्रा0वि0सहिया(हल्दीरामपुर), प्रा0 वि0 सहिया (हल्दीरामपुर) पू0, हल्दीरामपुर आ0 निर्धारित किया गया है। 

----------


*छात्र-छात्राओं हेतु तृतीय चरण की समय सारणी जारी*


*छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियो को सुधार कर 11 फरवरी तक करें सबमिट*


बलिया। जनपद के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनातर्गत ऑनलाइन प्रक्रियात्मक कार्यवाही हेतु संस्थाओं/छात्र-छात्राओं हेतु तृतीय चरण की समय सारणी जारी किया गया है, जिसके द्वारा कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र 11 फरवरी तक छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियो को सुधार कर पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट करें। ऐसे छात्र-छात्राएं जो अपने आवेदन पत्र में रिजल्ट नाट डिक्लेअरेड येट भरे हैं यदि उनका परीक्षाफल आ गया है तो श्रेणी परिवर्तित कर अंक  भरकर पास सबमिट कर दें, एवं जो छात्र/छात्राएं प्रमोटेड विथ मार्क भरे हैं वे छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपने लॉगइन पासवर्ड से अंक भरना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा की स्थिति में छात्रवृत्ति देर नहीं होगी।


रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments