400 किसानों से 21 हजार किंवटल धान की रेवती में हुई खरीद
रेवती (बलिया ):धान क्रय केंद्र रेवती पर क्रय किए गए सरकारी और तौल के लिए रखा गया किसानो का धान गुरुवार की रात बारिश में भींग गया। हालांकि प्लास्टिक से कवर कर बचाव का भरपूर प्रयास किया गया । अब तक 35 हजार लक्ष्य के साक्षेप में 400 सौ किसानों से 21 हजार धान की अब तक खरीद का कार्य हो चुका है। उक्त जानकारी देते हुए विपणन प्रभारी राजीव चौरसिया ने बताया की 3 करोड़ रूपया का भुगतान किसानो का किया जा चुका है।
21 हजार किंवटल धान में 14 हजार किंवटल मिलर को भेज दिया गया है शेष 7 हजार किंवटल धान को मिलर को भेजने का क्रम चल रहा है । इस समय एक दर्जन किसानों का धान क्रय केन्द्र पर डम्प पड़ा है। बरसात के चलते खरीद का कार्य अभी बंद है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments