400 मरीजों की हुई निशुल्क जांच
रेवती (बलिया ): नगर के समाजसेवी स्व. भोला प्रसाद गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि पर बड़ी बाजार मठिया में " द क्योर होम्यो हाॅस्पिटल " के तत्वावधान में रविवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डाॅ एम के खान, डाॅ एस के तिवारी , के के पांडेय व सुधीर सिंह द्वारा 400 लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई । इस दौरान विष्णु गुप्ता , ओमप्रकाश गुप्ता , संतोष, टुनटुन, वीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments