40 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रेवती (बलिया ):शनिवार की देर सायं रेवती बैरिया संपर्क मार्ग के पचरूखिया तिराहा के समीप पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरेन्द्र पटेल व सौरभ सिंह ने रेवती कस्बा निवासी डब्लू पासवान को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
डब्लू पासवान चुनाव में कही शराब खपाने के नियत से अन्यत्र जा रहा था । इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments