5 व्यक्तियों के खातो से धोखाधड़ी की रकम को साइबर सेल बलिया द्वारा उनके खातों में वापस कराया गया
बलिया पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप दिनाँक-14.02.2022 को शिकायतकर्ताओ के खातों में क्रमशः 10,600/- 40000/- 40000/- 10000/- 10000/- रूपये वापस कराया गया व शेष धनराशि को वापस कराने हेतु साइबर सेल द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ताओ द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।
*साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः-*
1- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)
2- आरक्षी अमरनाथ मिश्र (साइबर सेल)
3- आरक्षी प्रशान्त सिंह (साइबर सेल)
साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत होने पर 1930 टोल फ्री पर कॉल करें, साथ ही https://www.cybercrime.gov.inपर शिकायत दर्ज कराये ।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments