7 पेटी शराब के साथ बाईक सवार दो युवक गिरफ्तार
रेवती (बलिया ): स्थानीय पुलिस ने सोमवार की सायं रेवती दत्तहां मार्ग के भैसहा जोड़ा पुल के पास से दो युवको को गिरफ्तार उनके कब्जे से 7 पेटी में पैक 8 पीएम की फ्रूटी शराब बरामद किया।
एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान देवपुर मठिया निवासी राकेश तिवारी व सत्यम बिंद पेटी में शराब लेकर बाइक से जाते हुए दिखाई पड़े। पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन पकड़ लिया गया। बरामद शराब 60 लीटर है। बाइक को सीज करते हुए दोनो व्यक्तियो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम कर मंगलवार को चालान कर दिया गया। गश्ती टीम में कांस्टेबल हरेन्द्र पटेल , राम अनंत यादव , विपिन सिंह, महिला कांस्टेबल राखी मौजूद रही ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments