सोशल मीडिया पर केतकी के टिकट को लेकर चल रही खबरों से पार्टी ने उठाया पर्दा
बलिया। यूपी के बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट इन दिनों हाट सीट बन गई है. इसी सीट से यूपी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी समाजवादी पार्टी के टिकट पर ताल ठोक रहें हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को लेकर संशय बरकरार है. हालांकि कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी से केतकी सिंह के टिकट की घोषणा होने की खबरें चल थी।लेकिन गुरुवार को निषाद पार्टी ने बलिया जिले की बांसडीह और गोरखपुर की नौतनवा सीट को लेकर जारी लेटर को फर्जी बताते हुए उसका खंडन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर खण्डन किया है, कहा है कि पार्टी इन सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया हैं।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments