Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रविदास जयंती के दूसरे दिन रेवती में गाजा बाजा के साथ निकला शोभायात्रा का जुलुस


 

रेवती (बलिया ): नगर के पशु चिकित्सालय से सटे रविदास जी के मंदिर से गुरूवार को दोपहर ढ़ाई बजे से गाजा बाजा के साथ शोभायात्रा का जुलूस निकला। जो थाना , बड़ी बाजार, काली माता रोड, मठिया बाजार  , सब्जी मार्केट, बीज गोदाम , उत्तर टोला, गुदरी बाजार , बड़का गढ़ , बस स्टैंड के रास्ते पूरे नगर का भ्रमण करते हुए देर सायं अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच कर संपन्न हुआ । जुलुस में चल रहे लोग भजन तथा युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे।  इसके पूर्व बुधवार को रविदास जयंती पर मंदिर परिसर में भजन , कीर्तन के विधिवत पूजा पाठ भी किया गया । जुलूस को संपन्न कराने में आयोजन समिति के अध्यक्ष बिहारी जी लेखपाल, विजेन्द्र राम , चंद्रशेखर राम , मुद्रिका राम , दिलीप कुमार, मदन भारती , छोटे , रामकिसुन राम , मुलायम, अभिनव , अम्बिकेश, महेश तिवारी , महाबीर तिवारी , अमित पांडेय पप्पू आदि की सहभागिता रही  रहे। शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र स्थानीय पुलिस भी सक्रिय रही ।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments