Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा निषाद गठबंधन से घोषित प्रत्याशी केतकी सिंह ने मंदिरों में टेका माथा




रेवती (बलिया ): भाजपा निशाद गठबंधन से  घोषित बांसडीह विधान सभा की प्रत्याशी भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने सहतवार में चैनराम बाबा , गायघाट में मां पचरूखा देवी तथा स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में मत्था टेककर जीत की कामना की । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में पुनः भाजपा की पूर्व बहुमत की सरकार बनेगी । बांसडीह में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है । सभी कार्यकर्ता पूरे मनोवेग से घर घर संपर्क कर जीत सुनिश्चित करे ।  इसके पूर्व भाजपा नेत्री के रेवती आगमन पर भाजपा के मुकेश पाण्डेय , प्रधान अर्जुन चौहान, विजय बहादुर उपाध्याय, भोला ओझा , महेश तिवारी, ओंकारनाथ ओझा , पप्पू केशरी , भोला केशरी, अनिल पांडेय, माझिल पांडेय आदि ने स्वागत किया।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments