Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सात दिवसीय कराटे ट्रैनिग कैम्प और टेक्निकल सेमिनार सम्पन्न



गड़वार(बलिया):द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर ,गड़वार में  निः शुल्क सात दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग कैप और सेमिनार का आयोजन किया गया। इस टेक्निकल सेमिनार में कराटे खिलाडियों को कराटे की बारिकियों को और कुमिते की ट्रेनिंग तथा नई नई टेक्निक मुख्य रूप से दी गई। यह ट्रैनिंग कैम्प स्पोर्ट्स सोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के महासचिव नेशनल कोच एवं रेफेरी सेंसेई एल बी रावत ने दिया।

इस ट्रेनिंग कैम्प में द होराइजन स्कूल के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। भाग लेने वालो में कोमल, शिवन्या, दियाँगी, आवन्तिका, भूमि गुप्ता, अक्षरा सिंह, साक्षी सिंह राजपूत, साक्षी,रामकृष्ण, आर्यन यादव, आलोक, आशीष, अनुप्रिया, अंवेशा पाण्डेय आदि रहे।

 प्रधानाचार्य संजय सिंह ने कहा की हमारे विद्यालय के बालक बालिकाए सेल्फ डिफेन्स सीख कर अपने आप को सशक्त और निडर बनाने का काम कर रहे है। विद्यालय की प्रसाशिका अलका शर्मा ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments