Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गरीबों के हक खाने वालों पर चलता रहेगा बुलडोजर



 

हल्दी।क्षेत्र के भरसौता गांव में शनिवार की दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर योगी आदित्यनाथ का उड़ान खटोला नरसिंह भगवान के प्रांगण में उतरा तो जय श्री राम के जयकारों के साथ ही बुलडोजर बाबा का भी जयकारे लोगों ने लगाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं ने भ्रष्टाचार करके गरीबों के हक पर जो डाका डाला है,उन लोगों के ऊपर बूलडोजर चलता ही रहेगा, अवैध कमाई करके धन अर्जित करने वालों की खैर नहीं है।अभी तो राशन दे रहा हैं,उज्जवला योजना के लाभार्थियों को होली व दीपावली पर रसोई गैस फ्री दिया जायेगा।बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई का खर्च भी सरकार देगी। सामुहिक विवाह योजना में 51 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दिया। दिव्यांग,वृद्ध, विधवा महिला पेंशन को 12 हजार की जगह अब 18 हजार कर दिया जायेगा।नौकरी निकती थी तो चाचा- भतीजे वसूली पर निकल जाते थे अब ऐसा नहीं होगा।किसानों को फ्री बिजली, मेधावी बच्चियों को फ्री स्कूटी,सभी को स्मार्ट फोन,टेबलेट दिया जायेगा।सपा के लोग कब्रिस्तान बनवाते थे और भाजपा राममंदिर, बाबा विश्वनाथ मंदिर, भृगु ऋषि के मंदिर आदि का जीर्णोद्धार निर्माण करती हैं।अब चीन से मूर्ति नहीं आयेगा, गांव के कुम्हार का बना मिट्टी का मुर्ति बनने लगा।कहा कि बलिया से मेरी कमेस्ट्री मिलती है।इसलिए आप लोग 

भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल बैरिया विधानसभा व दयाशंकर सिंह बलिया दोनों योद्धा सहित बलिया के सातों प्रत्याशियों को विजयी बनावे। सपा के लोग कोई इंग्लैंड जा रहा है कोई बाहर राज्यों में भागने के फिराक में है।नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने भृगु ऋषि,आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी व परशुराम चतुर्वेदी की साहित्यिक धरती पर मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मैं पूर्व विधायक मैनेजर सिंह का भांजा हूँ भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल को भारी मतों से विजयी बनावे।दयाशंकर ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि यह क्षेत्र गंगा जी की तलहट में है बाढ के कारण यहां खेती नहीं हो पाती है,इसलिए फेफना से भरसौता तक रिंग बंधा फोर लेन बन जाय।अंग्रेजों के जमाने से बना कटहर नाला है जिससे सुरहा ताल का पानी गंगा जी में चला जाय तो बलिया बाम्बे का जूहू चौपाटी हो जायेगा।इतना ही नहीं हल्दी को नगर पंचायत की दर्जा हो जाय और बाबा विश्वनाथ मंदिर की तरह भृगु ऋषि का मंदिर का भी जीर्णोद्धार हो जाय।बैरिया के भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरुप शुक्ल ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया।सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त,पूर्व सांसद भरत सिंह,राज्य सभा सांसद नीरज शेखर,पूर्व विधायक विक्रम सिंह,नागेंद्र पान्डेय, बीरेन्द्र पाठक टुनजी,मुक्तेश्वर सिंह,बशिष्ठ राय,पूर्व प्रमुख दिनेश पाठक,पूर्व प्रमुख गुड्डू राय,जय प्रकाश साहू,ग्राम प्रधान जया सिंह, मनीष सिंह आदि रहे।

रिपोर्ट - एस के द्विवेदी

No comments