जाने कहां के महान संत के मूर्ति का हुआ अनावरण
मनियर बलिया। मनियर के एक महान संत पाठक जी के नाम से विख्यात स्व० कुबेर नाथ पाठक के मूर्ति का अनावरण शनिवार को संत बलीराम दास ने किया यह मुर्ति उतर टोला स्थित झूमक बाबा मठ पर लगाया गया उनके बारे चरितार्थ है कि पुलिस विभाग मे रहते हुए वे हमेशा भजन मे लीन रहते थे 1973 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना के तहत सेवानिवृत्त लेने के बाद अपने कर्म भूमि को ही तपोभूमि पाठक जी ने बनाया और 35 वर्षों तक मनियर में झूमक बाबा के स्थान पर रहकर साधना में लीन रहे। उन्होंने हर मांगलिक कार्यक्रम मे रामचरितमानस पाठ की शुभारंभ मनियर में कराना शुरू किए जिनका देखा देखी शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने 24 घंटे का रामचरितमानस पाठ कराने लगे। उन्होंने 11 फरवरी 2008 को नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्मलोक को गमन कर गए। मुर्ति अनावरण के मौके पर पहुंचे उनके भतीजा चंद्रपति पाठक ने बताया कि वह हमारे सगे चाचा थे तथा आजमगढ़ जनपद के ग्राम पोस्ट पटखौली के मूल निवासी थे ।वह 1942 में पुलिस में भर्ती हुए थे तथा दरोगा पद तक प्रमोट कर पहुंचे थे ।नौकरी के दौरान ही इनके मन में वैराग्य उत्पन्न हो गया और वह 1973 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर साधना में लग गए।मुर्ति अनावरण के बाद भण्डारा का कार्यक्रम भी रखा गया संत महातमाओ सहित बालको को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया ।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments