प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्टेट बैंक से मिला दो लाभार्थियों को दो , दो लाख की रूपये की राशि
रेवती (बलिया ) स्टेट बैंक की रेवती शाखा में आयोजित एक सादे समारोह में एफ आई मैनेजर अशोक कुमार यादव द्वारा प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति कवित्री देवी के पुत्र प्रदीप चौहान निवासी गायघाट तथा इन्दु देवी के पति मंटू गोंड निवासी गांव झरकटहा को दो दो लाख रूपये की राशि खाता में ट्रांसफर कर दी गई ।
शाखा प्रबंधक संदीप कुमार जैन ने बताया कि इन दोनो बीमित महिलाओं ने प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत एक वर्ष के लिए 330 रूपये का बीमा कराया था। इस दौरान खाता धारकों की क्रमशः फरवरी 2021 में सामान्य मृत्यु हो गई । खाता में नामांकित लोगो ने एक माह पूर्व क्लेम किया था। जिनको इस योजना का शुक्रवार को लाभ प्राप्त हुआ । प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत खाता धारक को एक एक वर्ष के लिए 330 रूपये तथा प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक वर्ष में मात्र 12 रूपये जमा करने है । उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका बैंक में एकाउन्ट/ खाता हो। बैंक द्वारा प्रदत अन्य सुविधाओं की जानकारी भी शाखा प्रबंधक द्वारा दी गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष राय , फील्ड अफसर राणा प्रताप , सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments