Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कांग्रेस ने बलिया सदर से ओमप्रकाश तिवारी को तथा फेफना से जैनेंद्र पांडेय पर जताया विश्वास


 



दुबहड़ -बलिया कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में बलिया सदर विधानसभा सीट से शिवपुर दीयर नई बस्ती बयासी निवासी ओमप्रकाश तिवारी पुत्र बसावन तिवारी पौत्र शिव प्रसन्न तिवारी को उम्मीदवार के रूप में चुना ।ओमप्रकाश तिवारी अपने शिक्षा ग्रहण करने के दौरान ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से एनएसयूआई संगठन से जुड़ गए । स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत लगातार 25 वर्षों तक कांग्रेस की नीतियों पर चलते हुए आज कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा बलिया के सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित की ।तिवारी 25 वर्षों तक कांग्रेश के सेवक  के रूप में कार्य किए । इनका पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस परिवार से जुड़ा है ।दादा शिव प्रसन्न तिवारी स्वतंत्रता सेनानी थे। पिता स्वर्गीय बसावन तिवारी आजाद हिंद फौज के सैनिक थे ।देश की आजादी के बाद पोस्ट ऑफिस की नौकरी कोलकाता जीपीओ में की और वहां से हेड पोस्ट मास्टर के रूप में रिटायर्ड हुए। कांग्रेस पार्टी के द्वारा उन्हें स्वतंत्रता सेनानी के रूप में जो भी पेंशन अथवा जमीन दी गई थी उन्होंने ₹1 भी नहीं लिया और पार्टी को देश हित में सर्वसय दान कर दिया। वर्तमान समय में मंगल पांडेय सोसाइटी नगवा के सचिव पद पर हैं और साथ ही पूरे विधानसभा में कांग्रेस की नीतियों को प्रसारित करने का काम करते हैं।


साथ-साथ फेफना विधानसभा से जैनेंद्र पांडेय को कांग्रेस ने मैदान में उतारा। जैनेंद्र पांडेय पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेस से जुड़ा है ।जैनेंद्र पांडेय बलिया जिले का प्रथम जिलाधिकारी चीतू पांडेय के परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

No comments