सड़क से जा रही महिला पर काल बनकर गिरी दीवाल,मौत
हल्दी।बासडिहरोड थाना क्षेत्र के ग्राम बिगहीं गांव में गुरुवार की शाम एक मकान की दीवाल गिरने से बगल से गुजर रही 65वर्षीय महिला की मौत हो गई।
बिगहीं गांव निवासी रामसखी 65 वर्षीय पत्नी रामनाथ अपने निजी काम से गांव के रास्ते से कहीं जा रही थी कि रास्ते में नन्हू उपाध्याय की ईट गिलवा से बना दीवाल अचानक भर भरा कर गिर गया। जिसमें दबने से रामसखी की मौके पर ही मौत हो गयी।दीवाल गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुचे तो महिला को दीवाल से बाहर निकाला।निजी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।यह सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट - एस के द्विवेदी
No comments