Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिस ओर है व्यापारी उसी दल का पलड़ा रहता है भारी - संदीप बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल


 

रेवती (बलिया ):जिस ओर है व्यापारी उसी दल का पलड़ा रहता है भारी । 2007 , 2012 तथा 2017 के चुनाव में यह आपने देख लिया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश में भाजपा का समर्थन करते हुए एक बार पुनः 2022 में भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया है। उपरोक्त बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल ने कही । वे नगर के रेवती बैरिया मार्ग पर अशोक केशरी के द्वार पर शुक्रवार की देर सायं आयोजित वैश्य समाज व व्यापार मंडल की एक संयुक्त सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा की व्यापारियों को चाहिए सम्मान व सुरक्षा जो उ.प्र. में भाजपा की सरकार बनने पर ही संभव है । भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है हमें गर्व होने चाहिए कि हम ऐसी पार्टी का समर्थन कर रहें हैं । बलिया जनपद के सातो विधान सभाओं में मौजूद वैश्य समाज तथा व्यापारी भाईयों से मै अपील करता हू कि आप राष्ट्र हित में तन मन धन से सहयोग करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताये । बांसडीह में चुनाव जीतने के बाद केतकी सिंह का मंत्री बनना तय हो चुका है । सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, प्रभुनाथ गुप्ता, विद्याशंकर, शान्तिल गुप्ता , सुनील केशरी, पप्पू केशरी, शंकर जी केशरी आदि ने संबोधित किया । इसके पूर्व उनहोंने बांसडीह, सहतवार कस्बों में भी व्यापारियों को संबोधित किया।


रिपोर्ट -पुनीत केशरी

No comments