Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गृहमंत्री के आगवानी की तैयारियों में जुटा प्रशासन



 



मनियर /बलिया: ।प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव ज्यों ज्यों नजदीक आ रहा त्यों त्यों बड़े बड़े दिग्गज नेताओं का धुआंधार चुनावी रैलियां कर मतदाताओं को अलग अलग अंदाज में वोट मांगा जा रहा है।जनपद मे  छट्ठे चरण के होनेवाले मतदान के  क्रम में बासँसडीह विधान सभा के मनियर इण्टर कालेज के मैदान में रविवार को भाजपा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए  गृह मंत्री अमित शाह का करीब 1 बजे दिन में आने की सम्भावना लेकर प्रशासन अमला अंतिम तैयारी का मूर्त रूप देने में जुटी हुई है। तैयारी का जायजा लेने के लिए एसडीएम बांसडीह सीमा पाण्डेय, सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी व थानाध्यक्ष मदन पटेल मौके पर डटे रहे। वहीं मजदूरी तरफ  हैलीपेड की तैयारी  व सुरक्षा की दृष्टि से बांस बल्ली से बैरिकेड करते देखे जा रहे है।


रिपोर्ट -राममिलन तिवारी

No comments