ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर लगने से बाईक सवार घायल
रेवती (बलिया ): बैरिया से वाया रेवती होकर अपने गांव सुरहिया जा रहे बाइक सवार 47 वर्षीय रामदयाल शाह ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि रविवार को दिन में शाह बाइक से स्थानीय बस स्टैंड के पास पहुंचे ही थे। तब तक तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर की ट्राली बाइक से टकरा गयी। फलस्वरुप घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।आस पास के लोग उन्हें लेकर सीएचसी पर
पहुंचे। डाॅ एस एन तिवारी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।शाह के सिर में गंभीर चोटे लगी है।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments