किसानों को दी कृषि की नवीन तकनीकी की जानकारी
गड़वार (बलिया):सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा)योजना के अंतर्गत कृषक सलाहकार समिति की बैठक क्षेत्र के शाहपुर गांव में सहायक विकास अधिकारी(कृषि) ओपी यादव की अध्यक्षता में की गई।इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के उपस्थित किसानों को कृषि की नवीन तकनीक सम्बन्धी जानकारी दी गई।बैठक के दौरान किसान राणा प्रताप सिंह ने ब्लॉक के साधन सहकारी समितियों पर किसानों के धान क्रय न होने पर किसानों का दर्द व्यक्त किया गया साथ ही कृषि विभाग से समितियों पर आगामी गेंहू क्रय करने की मांग भी की गई। वहीं प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह द्वारा जैविक खेती कर तिगुना आमदनी प्राप्त करने सम्बन्धी विधि पर जानकारी दी गई।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह,तकनीकी सहायक दीपक कुमार सिंह,विश्राम चौहान,चंचल सिंह,रामनिवास सिंह,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments