Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दीवानी न्यायालय में बैंक प्रबंधकों की बैठक


 


बलिया।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विक़ार अहमद अंसारी के आदेशानुसार, श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) सर्वेश कुमार मिश्र के संचालन में दिनांक 25 फरवरी को ए0डी0आर0 भवन दीवानी न्यायालय, बलिया में जनपद के समस्त बैंक    प्रबन्धकगण की बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12 मार्च को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी।

बैठक में दिनांक 12 मार्च को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत, बलिया एवं सिविल जज (सीनियर डिविजन )/प्रभारी सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बैठक में  उपस्थित समस्त बैंक प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0पी0ए0 एकाउंटस से संबंधित नोटिसों को शीघ्र-अति-शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण को प्रेषित करें, जिससे की प्राप्त नोटिसों को समय से तामिला कराया जा सके तथा यह भी निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्चित करें।

बैठक में श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया, प्रबंधक लीड बैंक श्री राज कुमार पाण्डेय, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार   आजाद, बैंक ऑफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक श्री अनिश कुमार, आई0सी0आई0सी0 बैंक के प्रबंधक श्री बलराम चौबे, बड़ौदा यू0पी0 बैंक-। के प्रबंधक श्री अमित कुमार गुप्ता एवं बड़ौदा यू0पी0 बैंक- ।। के प्रबंधक श्री मुन्ना कुमार सिंह उपस्थित थे।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments