जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि राज किशोर को मातृ शोक
रेवती (बलिया ):स्थानीय ब्लाक के वार्ड नं 7 के जिला पंचायत सदस्य तथा वशिष्ठ नगर प्लाट गांव निवासी राज किशोर यादव की माता राजकली देवी (80) का सोमवार की सुबह निधन हो गया । वह कुछ दिनो से बीमार थी, तथा उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन का समाचार सुनते गांव क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । उनका अंतिम संस्कार धूपनाथ के डेरा सरयू तट पर किया गया। मुखाग्नि कनिष्ठ पुत्र अनिल यादव ने दी। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments