जानें कहां पोखरे में मिला अधेड़ का शव
मनियर /बलिया । क्षेत्र के बड़ागांव बाजार स्थित बकटाह पोखरे में रविवार को एक 43 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बड़ागांव स्थित बकटाह पोखरे में मछुआरे रविवार को मछली निकालने गए थे कि देखें कि एक व्यक्ति की लाश जलकुंभी के बीच फंसी हुई है।उक्त मछुआरे ने ग्रामीणों को सुचना दी तो यह बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सुचना मनियर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर शव को शिनाख्त कराने में जुटी। लेकिन ग्रामीणों ने शव को पहचान नहीं सके। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को सुचना देकर पहचान कराने में घंटों जुटी रही। आखिरकार वाहन में उठाकर जब पीएम कराने की तैयारी में जुटी। तब तक किसी ने शव को पहचानने की बात की। तो पुलिस ने उसके परिजन को बुलाकर शिनाख्त कराई तो मृतक मनियर थाना क्षेत्र के खुटहन निवासी शुभनारायण चौहान 43 वर्ष पुत्र वालेश्वर चौहान के रूप में हुई। थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि 18 फरवरी को परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मानसिक रूप से कमजोर शुभनारायण 16 फरवरी से कहीं गायब है। गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन जारी थी कि आज उसका शव बड़ागांव स्थित बकटाह पोखरे में मछुआरे ने देखा।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments