कपड़े में लिपटा मिला युवक शव, सनसनी
बलिया। यूपी के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया के महंगीछाप पुरवा में स्थित तालाब में एक 27 वर्षीय युवक का कपड़े में लिपटा शव मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गयी। युवक के शव के शरीर पर चोट के भी निशान थे। शव की सुचना मिलते ही रात्रि में ही एस पी बलिया, एडिशनल एसपी व सी ओ बाँसडीह मौके पर पहुँचकर शव का जायजा लिया। पुलिस रात्रि में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। इस मामले में सहतवार पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही युवक के पिता द्वारा गाँव के ही दो लोगों पर नामजद तहरीर दी गयी है ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के महंगीछाप निवासी राजेश यादव उर्फ मनु 27 वर्ष पुत्र रामजी यादव 11 फरवरी की रात्रि में 10 बजे के क़रीब घर से शौच के लिए निकला था । लेकिन घर वापस नही लौटा। उसके पिता रामजी यादव ने 13 फरवरी को सहतवार थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसे सहतवार पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लड़के की खोजबीन शुरू कर दी। बाद में किसी सूत्र से पता चला कि युवक का गाँव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस सक्रियता से युवक की खोजबीन कर रही थी। तभी लड़के के पिता को कही से पता चला कि युवक को मारकर तलाब में फेक दिया है । लड़के के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारा लड़के का गांव के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह 11 फरवरी की रात्रि में 10:00 बजे के क़रीब शौच के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। जिसके बारे में मैं 13 तारीख को सहतवार थाने में गुमशुदगी का तहरीर दिया था। बाद में हमको पता चला कि गांव के ही दो लोगों ने मारकर हमारे लड़के को उसके शव को तालाब में फेंक दिया है।
रिपोर्ट -धीरज सिंह
No comments