देश में एक बिरादरी के लोग का कहना है कि हम किसी को वोट दे देंगे लेकिन भाजपा को नहीं - मनोज तिवारी
दुबहर । भाजपा के स्टार प्रचारक एवं मशहूर लोकगीत गायक मनोज तिवारी ने बुधवार की दोपहर नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के पक्ष में दुबहर इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में एक बिरादरी का कहना है कि हम किसी को वोट दे देंगे लेकिन भाजपा को वोट नहीं देंगे । क्योंकि उन्हें राम के मंदिर बनने से दुख है ,ऐसे में हम हिंदू समाज के सभी जाति धर्म के लोगों को एक होकर के देश की रक्षा एवं खुशहाली और विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए कमल का बटन दबाना होगा तभी जाकर हमारा भारत मजबूत राष्ट्र के रूप में पदस्थापित होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में बालिकाओं को 70% अंक के साथ इंटर पास करने पर स्कूटी देने की घोषणा की है साथ ही खेती के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया है वही विधवा वृद्धा पेंशन को पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह करने की घोषणा के साथ ही लड़कियों की शादी पर एक लाख की मदद देने की घोषणा की है । इसके साथ प्रदेश के सभी पंचायतों में जीम और खेल का मैदान बनाने की घोषणा की है । यह सभी काम पूरे होंगे । कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद 60 वर्ष के ऊपर की महिलाओं को राजकीय बसों में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी । कहा की प्रदेश में गुंडाराज खत्म है कानून का राज है लोग अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं इसे और बेहतर बनाने के लिए हम सभी लोगों को कमल के फूल वाला बटन दबाना है उन्होंने नौजवानों का हाथ उठवाकर कहां की आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को भी समझा कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करें आपका एक-एक वोट देश के एकता और जनता की सुरक्षा एवम रोटी रोजगार के भविष्य के लिए होगा । इस मौके पर राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि गुंडों की छाती पर बुलडोजर चलाने का काम योगी जी ने किया पिछली सपा सरकार ने नौजवानों को लैपटॉप देने का वादा कर उनको धोखे में रखा ,योगी जी ने स्कूल की छात्राओं के लिए बोरे चट्टी का ड्रेस हटाकर कन्वेंट की तर्ज पर नया ड्रेस जूता मोजा टाई बेल्ट सब कुछ दिया । इस मौके पर बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ,टूनजी पाठक भगवान पाठक नागेन्द्र पांडे दिनेश पाठक गुड्डू राय अमित दुबे सत्यनारायण गुप्ता रजनीश कुमार पांडे गबडू पांडे प्रभात पांडे नकुल चौबे विजय प्रताप सिंह अशोक सिंह संजीव कुमार डम्प्यू सुधीर पांडे सुनीता श्रीवास्तव हरेंद्र प्रजापति पंकज पटेल शिव नारायण निषाद रवि राय चंद्र प्रकाश पाठक आदर्श प्रताप सिंह अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू संचालन जिला महामंत्री संजय मिश्रा ने किया ।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments