जाने कहां दर्जनों से अधिक स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयो में जड़े ताले
चिलकहर ,-विकासखंड में एक तरफ केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ चिलकहर विकासखंड के नरांव जिसमें हमेशा ताला लटका रहता है, तदीपूर ,कूरेजी ,अमतहा पूर , पहाड़पुर,बलेसरा ,अंदऊर सहित दर्जनों गांव में सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाए गए हैं जिसमें अधिकतर या तो ताला बंद है या फिर दूर व्यवस्था के कारण उसमें कोई शौच करने नहीं जाता है जबकि हकीकत यह है कि प्रत्येक गांव में स्वयं सहायता समूह के टीम को चयनित किया गया है जिसे प्रतिमाह ₹6000 सार्वजनिक सुलभ शौचालय की साफ सफाई के लिए दिया जाता है लेकिन धरातल पर इसका दूर-दूर तक कहीं कोई असर दिख नहीं रहा है पड़ताल में जब हम आगे बढ़े तो हमने पाया कि चिलकहर ब्लाक अंतर्गत शौचालय में भी ताला लटकता मिला इस तरह से कहीं ना कहीं केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार स्वच्छ भारत मिशन के सपनों पर कर्मचारियों के द्वारा पानी फेरा जा रहा है और बैठ कर के शासन को गुमराह करके ₹6000 प्रति माह प्रत्येक गांव से उतारा जा रहा है जब ब्लॉक में इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से पूछा गया तो कोई भी अधिकारी इस विषय पर जवाब देने से इनकार कर दिए
रिपोर्ट -कृष्ण मोहन पांडेय
No comments