विधानसभा चुनाव के संबंध में व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक
बलिया।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय व्यय प्रेक्षक श्री पी0 श्रीधरन और महेश देवराम विधानसभा चुनाव के संबंध में व्यय प्रेक्षक ने ली बैठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक में उपस्थित एफएसटी और एसएसटी टीम के लोगों से उनकी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी लोग इमानदारी से अपना काम करें और जहां भी आप की ड्यूटी लगी है वहां पर आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें ताकि चुनाव के समय होने वाले पैसों की डिलीवरी पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर विशेष नजर रखने की जरूरत है क्योंकि इस समय अराजक तत्व हर प्रकार का प्रयास चुनाव को प्रभावित करने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के वाहन को चेक करें चाहे वह किसी बीआईपी का वाहन हो या फिर सरकारी एंबुलेंस हमारा उद्देश्य चुनाव में होने वाले गलत कार्यों को रोकना है। आप सभी लोग आपस में सहयोग करें ।वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने भी एसएसटी टीम के लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग एक टीम की तरह काम करें। सभी लोग सहयोग करें ।अपने विवेक का प्रयोग करते हुए रेलवे स्टेशन बस स्टेशन तथा ऐसे किसी भी सार्वजनिक जहां पर जहां पर इस तरह की वारदात हो सकती है वहां पर चेकिंग जरूर करें ।आप सभी लोगों के प्रयास से चुनाव को निष्पक्षता से कराने में मदद मिलेगी।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि हर एफएसटी और एसएसटी टीम के साथ वीडियोग्राफर होना चाहिए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के खर्च जो किसी उम्मीदवार से संबंधित है उसे चेक करना आवश्यक है। सभी लोग ईमानदारी से काम करें। चुनाव को प्रभावित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीके अपनाती हैं । सभी लोग अपने काम को एक्टिव होकर ईमानदारी से करें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
बैठक में व्यय प्रेक्षक के अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी, लेखाअधिकारी के साथ सभी एसएसटी और एफएसटी टीम के लोग शामिल थे।
No comments