Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला पंजा कुश्ती संघ,बलिया की जिला कार्यकारिणी गठित


 

गड़वार(बलिया):क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित एपेक्स स्कूल में जिला पंजा कुश्ती संघ बलिया की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान संघ की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।संघ की नई गठित कार्यकारिणी का अध्यक्ष धनज्जय उपाध्याय व वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान अहमद को बनाया गया।वहीं उपाध्यक्ष राकेश सिंह'गुड्डू',सचिव असलम वारिसी,संयुक्त सचिव एलबी रावत,मुर्शीद,समीउल्लाह(डब्लू)तथा कोषाध्यक्ष अजीत सिंह,संयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह व सम्मानित सदस्य शाहनवाज खान बनाए गए।शम्भू सिंह,नौशाद,रविप्रकाश आदि सदस्य बनाए गए।इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे संघ द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरे तन मन धन से अक्षरशः निर्वहन करूंगा।संघ को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments