निदेशक कोषागार आलोक कुमार अग्रवाल का आकस्मिक निरीक्षण
बलिया। निदेशक कोषागार श्री आलोक कुमार अग्रवाल ने बलिया कोषागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह एवं समस्त कोषागार कर्मचारीयो से कोषागार के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। निदेशक कोषागार महोदय द्वारा कोषागार के सभी कर्मचारियों के पटल पर जाकर पटल संबंधित समस्याओं से जानकारी ली गयी। निदेशक महोदय द्वारा बिल पारण पटल सहायकों से संबंधित देव्यको का निरीक्षण किया गया एवं पेंशन पटल सहायकों से पेंशन संबंधित जानकारी ली। साथ ही समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के डीडीओ रजिस्ट्रेशन स्टेटमेंट की जांच की। स्टेटमेंट से संबंधित रजिस्टर के रख रखाव की भी जांच की। कोषागार की साफ सफाई के साथ ही डबल लॉक कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक का भी मिलान कर के उनका निरीक्षण किया।अधिष्ठान से संबंधित कार्य आबंटन आदेश की भी जानकारी ली। निदेशक महोदय ने 80 वर्ष से अधिक पेंशनरो की सूची की प्रगति रिपोर्ट देखी और निर्देश दिया कि 80 वर्ष से अधिक वृद्ध पेंशनरो की समस्याओ का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण किया जाये।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments