एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए ढाई लाख रुपए
गड़वार(बलिया):।क्षेत्र के नराव गांव निवासी शशिकांत यादव पुत्र स्व.रामाश्रय यादव ने गड़वार थाने में व साइबर सेल बलिया में तहरीर देकर जालसाज व्यक्ति द्वारा एटीएम बदलकर अपने खाते से गायब किये गए ढाई लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की है।तहरीर द्वारा शशिकांत ने कहा है कि वह गत 12फरवरी की शाम को गड़वार थाने से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित आइसीआइसीआई बैंक के एटीम पर पैसा निकालने गया।वहाँ पर इसने एटीएम से 5000हजार रुपए निकालकर एटीम को मशीन पर रखकर निकाले गए रुपये को गिनने लगा।तभी दो व्यक्ति एटीम में प्रवेश कर किसी तरह से इसके एटीम कार्ड को बदलकर अपना एटीम कार्ड रख चले गए।इसकी जानकारी पीड़ित को घर आने पर हुई जब उसके मोबाइल पर धड़ाधड़ रुपये निकाले जाने का सूचना आने लगा।जालसाजों द्वारा ढाई लाख रुपए निकाल लिए गए थे।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments