Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीजे पर गीत की फरमाइश को लेकर बाराती - घराती भिड़े, चार घायल


 



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में गुरुवार की रात आई बारात के जनवासे में डीजे पर गाना की फरमाइश को लेकर जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई । पुलिस के पहुंचने पर मारपीट कर रहे लोग भाग गये । पुलिस के जाते ही मारपीट करने वाले लोग फिर कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंचकर तांडव मचाया और दरवाजे पर लगे टेंट में आग लगा दी।  सूचना पर मौके पर फिर  पुलिस पहुंची और  स्थिति को संभाला । और मौके से दो लोंगो को हिरासत में ले लिया । इधर इस घटना में घायल दुल्हे के चाचा प्रदीप (48) सुनील (42) चचेरा भाई  ब्रजेश (19) और भांजा मनोज (17) निवासी खरबपुरा थाना रसड़ा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां से सभी घायलों को अन्यत्र ले जाने की सलाह पर सभी को आजमगढ स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।गुरुवार की रात थाना क्षेत्र गड़वार के जिगनी जिगनहरा निवासी कौशल कुमार पुत्र राधा किसुन की बारात बहादुरपुर कारी निवासी राजेश कुमार के घर आई थी। बारात के जनवासे में डीजे पर गाना की फरमाइश को लेकर गांव के कुछ लड़कों से बारातियों से कहासुनी हुई और देखते देखते मामला मारपीट में बदल गया । सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने मामला शांत कराया तो किसी तरह विवाह का रश्म पूरा हुआ ।इधर पुलिस के जाते ही उपद्रवी लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंचे और फिर झगड़ा शुरु हो गया । दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई । इसी बीच किसी ने दरवाजे पर लगे टेंट में आग लगा दिया । भोर में एक बार फिर सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना स्थल से दो लोंगो को हिरासत में ले लिया । चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह ने घटना के संदर्भ में बताया कि किसी पक्ष द्वारा अभी तहरीर नही दी गई है। तहरीर मिलने पर उचित वैधानिक कार्यवाई की जायेगी ।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments