विपिन कुमार समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव व अमरेश यादव ब्लाक अध्यक्ष चयनित
रेवती (बलिया ): समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन जेडी की अध्यक्षता में क्षेत्र के भोपालपुर ग्राम सभा में आयोजित बैठक में विपिन कुमार यादव जिला सचिव व अमरेश यादव को ब्लाक अध्यक्ष रेवती के रूप में चयन किया गया । संगठन के महासचिव डीएस यादव ने कहा कि दोनो चयनित पदाधिकारी समाजवादी पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेगे । इस दौरान शिव राज सरोज, वीरा खान , बलजीत राज , बाबू राजभर , प्रवीण यादव , राकेश यादव , अवधेश मोहन आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments