सोशल साइड पर पुलिस की मिली भगत से अवैध कच्ची शराब बिकने का वायरल वीडीओ बना चर्चा का विषय
रेवती (बलिया ): स्थानीय कस्बे की कच्ची शराब पर रोक के पुलिस के दावे की पोल खोलता सोशल साइड पर वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
वायरल वीडियो में ह्विल चेयर पर प्लास्टिक की थैलियो में कच्ची शराब लेकर बैठा दिव्यांग व्यक्ति कह रहा है कि मैं दिन में दो बार रेवती के दुसाध टोली की एक महिला शराब विक्रेता से शराब खरीद कर धीरजछपरा में बिक्री करता है। पुलिस के विषय में कहता है कि थाने के एक सिपाही को इस एवज में सुविधा शुल्क देता हू। वायरल वीडीओ के संबंध में एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया की इधर चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी के लिए लगातार दबिश देने का कार्य भी चल रहा है । वायरल वीडीओ का मामला संज्ञान में आने पर एस आई चंद्रशेखर सिंह ने कच्ची शराब की बिक्री में संलिप्त उक्त दिव्यांग शिवजी यादव निवासी गांव भोजछपरा को शुक्रवार की शाम शराब के 45 पाऊच के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments