Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिकारियों ने गो आश्रय स्थल का निरीक्षण कर दिया निर्देश




 

हल्दी।विकास खंड बेलहरी के ग्राम पंचायत बघऊंच स्थित गो आश्रय स्थल पर बुधवार की शाम प्रबन्ध निदेशक, यूपी स्टेट कान्सट्रक्शन एणड इन्फास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लि.लखनऊ/नोडल अधिकारी ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।गायों की गिनती के साथ ही रख-रखाव को परखा।इस दौरान गोवंशों की संख्या अधिक देख और सेड लगाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

विकास खंड बेलहरी के बघऊंच ग्राम सभा में बना इकलौता गो आश्रय स्थल का निरीक्षण बुधवार को लखनऊ से आये नोडल अधिकारी शिव प्रसाद ने किया।गो आश्रय स्थल जाने के बाद सबसे पहले गायों का गिनती कराया।तो 456 गाय व बछड़े मौजूद मिले।जबकि वहां मात्र एक सेड ही उपलब्ध है,इसको लेकर मातहतों को और सेड शीघ्रातिशीघ्र बनवाने के लिए निर्देशित किया।रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।करीब 50 एकड़ भूमि में फैले इस गो आश्रय स्थल को देख काफी प्रभावित हुए।कहा कि लम्बा एरिया होने के कारण यहां की मवेशी स्वस्थ हैं।खाने की व्यवस्था चारा, भूसा, खरी,चोकर आदि को देखा और गायों को चारा देने वाले लोगों से भी जानकारी प्राप्त की।इस दौरान गोशाला अध्यक्ष संतोष सिंह बच्चाजी के कार्यों को सराहा।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा,

मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी संजय श्रीवास्तव,डीपीआरओ ,खंड विकास अधिकारी दिनेश राम, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, एडीओ पंचायत अरुण सिंह, सचिव अनिन्द्र मौर्या,पशु चिकित्साधिकारी अग्रेश यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments