उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी
दुबहड़ बलिया उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव जो जो नजदीक आ रहे हैं वैसे प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है इन दिनों सदर विधानसभा के प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र की आधी आबादी को रिझाने के लिए महिलाओं की एक टोली उतार दी है जो लगभग दो दर्जन की संख्या में है और क्षेत्र के गंगा उस पार शिवपुर दियर जवही पांडे डेरा गंगा इस पार शिवपुर दीयर नई बस्ती जनारी घोड़हरा ग्राम में महिलाएं घर के अंदर प्रवेश कर जा रही हैं उन घर के महिलाओं से सीधे संपर्क करती हैं सोनिया गांधी एवं प्रियंका वाड्रा की सूचना डायरेक्ट पहुंचाती हैं एवं कांग्रेस की नीतियों को हर घर घर तक पहुंचा रही है। यह कांग्रेस की टोली प्रातः 8:00 से शुरू करती हैं और 9:00 बजे रात तक लगातार प्रत्येक गांव में एक एक घरों को टच कर रही है महिलाओं से निवेदन करती हैं एवं उनको अपने विचारों से अवगत कराती है इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।
No comments