जानें कहां एबीवीपी के सदस्यों द्वारा जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
मनियर बलिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मेरा वोट मेरी आवाज कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत मनियर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया ।इस अभियान में युवकों ने लोगों को पंपलेट बाँटा एवं जागरूक किया कि सुरक्षित प्रदेश के लिए, रोजगार के लिए ,पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए, नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा के लिए , औद्योगिक विकास के लिए, आध्यात्मिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए, समरस समाज के लिए, नारी सुरक्षा व सम्मान के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवाज बने । शिक्षा के व्यापारीकरण ,परिवार बाद- जातिवाद ,भ्रष्टाचार , तुष्टीकरण ,दंगाइयों के विरुद्ध मत का चोट करें ।यह लोक तांत्रिक महापर्व के रूप में चुनाव होने जा रहा है ।शत प्रतिशत सार्थक मतदान से ही मजबूत लोकतांत्रिक जन कल्याणकारी सरकार की कल्पना की जा सकती है। हमारा मत आगामी 5 वर्ष प्रदेश के भविष्य निर्धारण की दिशा प्रदर्शित करेगा। चुनाव में जनमानस के समक्ष व्यापक विचार के अनेक मुद्दे प्रासंगिक रहते हैं। इसलिए सोच विचार कर हमें मतदान करना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संयोजक शिवाजी यादव, नगर अध्यक्ष मनियर वीरेंद्र सिंह ,नगर मंत्री रोहित कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, दीपांकर सिंह, सोनू गुप्ता ,आकाश सिंह सहित आदि लोग रहे।
रिपोर्ट -राममिलन तिवारी
No comments