विद्यालय के किचन व स्टोर रूम का ताला तोड़ कर खाद्यान व चूल्हे की चोरी
रेवती (बलिया ):सहतवार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शोभनाथपुर में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा किचन व स्टोर रूम का ताला तथा सीमेन्टेड रोशनदान तोड़ कर दो सिलेंडर, गैस का चुल्हा सहित 3 कुंवटल खाद्यान चुरा लिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र आर्य जब विद्यालय पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला । सूचना पाकर मौके पर प्रधान अमित वर्मा भी पहुंच गये। घटना की सूचना सहतवार पुलिस को दे गई है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments