समाजसेवी व सपा के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह के निधन पर शोक
रेवती (बलिया ): नगर के समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राणा प्रताप सिंह (67) का शुक्रवार की सुबह के जी एम हास्पिटल लखनऊ में ईलाज के दौरान निधन हो गया । उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । बड़ी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनके कनिष्ठ पुत्र मानू सिंह को सांत्वना प्रदान करते हुए शोक प्रकट किया । परिवार के लोग उनके शव को लेकर सायं रेवती पहुंचगे ।
उनके निधन पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्व. सिंह के निधन पर मैने अपना अभिन्न सहयोगी खो दिया है। उनका निधन सपा व क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है । भाजपा नेत्री केतकी सिंह, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर नाथ तिवारी, नगर पंचायत सहतवार के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू , व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, प्रमुख प्रतिनिधि पुनीत पाठक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप यादव दाढ़ी, राज किशोर यादव , बिहारी पांडेय, अमित पांडेय "पप्पू " , डाॅ एस बी यादव, अभय सिंह, महावीर तिवारी, संतोष तिवारी , महेश तिवारी, गोल्डू केशरी , विनोद केशरी, गोपाल चौरसिया, लड्डू केशरी आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments