ट्रेन से कटकर युवक की मौत
१. रेल ट्रैक पर बैठकर ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था।
२. छोटी बहन की शादी 20 मई 2022 को तय हुई थी।
चितबड़ागांव, बलिया। नगर पंचायत के फिरोजपुर मोहल्ला ( कान्ही) निवासी बलवंत सिंह (21 वर्ष) पुत्र रवि प्रकाश सिंह उर्फ "राजू"जो गाजीपुर में विगत 2 महीने से कोई काम करता था। 17 फरवरी गुरुवार की रात 1:30 बजे गाजीपुर रेलवे पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि बलवंत सिंह ट्रेन से कटकर मर गया है, साथ ही शव का फोटो भी भेजा गया है। सूचना पाकर परिजन तड़के ही गाजीपुर के लिए रवाना हो गए।
18 फरवरी शुक्रवार को परिजनों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवंत कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बात कर रहा था। इसी बीच स्टेशन से गुजर रही राजधानी एक्स्प्रेस के चपेट में आ गया। बलवंत की छोटी बहन काजल सिंह 19 वर्ष की शादी 20 मई को सुनिश्चित हुई थी बलवंत की मां और बहन का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।
रिपोर्ट -अतुल कुमार तिवारी
No comments