औषधीय पौधों की खेती से कृषक ले लाभ
बलिया।श्रद्धा यादव प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग ने प्रभागीय वनाधिकारी/ निदेशक, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर ,भदोही, प्रयागराज ,प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर व काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर, वाराणसी को बताया कि बलिया वन प्रभाग के अन्तर्गत बांसडीह रेंज के अन्तर्गत औषधीय पौधशाला पचरूखा देवी (गाय घाट) ,बैरिया रेंज के अन्तर्गत औषधीय पौधशाला सुरेमनपुर व छाता रेंज के अन्तर्गत बांसडीह रोड रेलवे यार्ड पौधशाला में पन्त नगर के उन्नति स्लिप्स / बीज से लेमनग्रास, पामारोजा इत्यादि औषधीय प्रजाति के पौधों का उगान प्रर्याप्त मात्रा में किया गया है। उक्त औषधीय प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कोई कृषक लेमनग्राम, पामारोजा इत्यादि औषधीय प्रजाति के पौध का क्रय करना चाहता है तो नियमानुसार निर्धारित मूल्य के अनुसार पौध उक्त पौधशालाओ से क्रय कर सकता है। पौध क्रय हेतु कार्यालय प्रभागीय निदेशक समाजिक वानिकी प्रभाग, बलिया जीरावस्ती, बलिया में किसी भी कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर जानकारी ले सकता है, अथवा क्षेत्रीय वन अधिकारी छाता मो0- 7839434327, क्षेत्रीय वन अधिकारी बैरिया मो०-9149381935, क्षेत्रीय वन अधिकारी फेफना मो०- 7839434328 व क्षेत्रीय वन अधिकारी बांसडीह मो० 8874728384 से दूरभाष पर सम्पर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बलिया ने कहा कि संबंधित जिले अपने स्तर से चयनित कलस्टरों के कृषकों को सूचित करने का कष्ट करें जिससे कि बलिया वन प्रभाग के उक्त पौधशालाओं से कोई कृषक पौध क्रय करना चाहते हैं तो उक्त पौधशालाओं से पौध नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कर क्रय कर सकता है।
रिपोर्ट - त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments