Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पारंपरिक होली गीतों पर खूब झूमे श्रोता..


 


दु्बहड़। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित सती माई के स्थान पर कराए गये अखंड मानस-पाठ का समापन मंगलवार को विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। पं० जनार्दन चौबे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच अभियंता राजीव पांडे के हाथों सती माई की पूजन अर्चन कराई। इसके बाद कलाकारों ने भगवान श्री राम, श्रीकृष्ण, हनुमान एवं सती माई की आरती करके गांव एवं क्षेत्र के कल्याण की कामना की। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत गायक वीर बहादुर यादव एवं गायक भोला पाठक ने अपनी पारंपरिक होली गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को खूब घुमाया। आयोजक विश्वनाथ पांडे एवं पूर्व प्रधान चंद्रकुमार पाठक ने कलाकारों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर उदयशंकर पांडे, संतोष पांडे, सुदेश चौबे, अरुण पाठक कल्लू, सुनील पाठक खन्नू, नरेंद्र पांडे, संजीव पांडे, देवनंदन राजभर, लाल,भाल आदि लोग मौजूद रहे


रिपोर्ट  -त्रयंबक नारायण देव गांधी


No comments