पुलवामा में हुए शहीद के याद में पैदल मार्च , जलाई कैंडल
दुबहड़। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित मंगल पांडेय स्मारक में सोमवार की देर शाम पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में क्षेत्रीय युवाओं द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता रजत सिंह ने की। इस दौरान नेहरू युवा मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, समाजसेवी , नीरज चौबे, विपुल उपाध्याय, आदि ने शहीद जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा के मौके पर समाजसेवी दुर्गेश तिवारी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। देश का युवा दुश्मनों की साजिशों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है उन्होंने कहा कि देश के जवान हर मोर्चे पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस मौके पर गणेश गुप्ता, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, हर्ष, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments