Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यय लेखा का मिलान नहीं कराने वाले प्रत्याशियों को नोटिस




बलिया।नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण/ वरिष्ठ कोषाधिकारी ममता सिंह ने बताया है कि 27 फरवरी को निरीक्षण दिवस पर प्रत्याशियों को अपने व्यय लेखा का मिलान कराना था जिसमें से कुछ प्रत्याशियों ने अभी तक अपने व्यय लेखा का मिलान नहीं कराया है जिनकी सूची विधानसभा वार निम्न है-


*357 -बेल्थरा रोड*

श्री कुंदन कनौजिया (जन लोक विकास पार्टी)

 श्री शिमोन प्रकाश (स्वतंत्र पार्टी )

श्रीमती सुशीला (रिपब्लिक सेना )

श्री बिकाऊ( निर्दलीय)


*358- रसड़ा* 

श्री महेंद्र (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी )


*360-फेफना* 

श्री उपेंद्र तिवारी (बीजेपी )

श्री जैनेंद्र (एनआईसी)

 श्री पवन प्रकाश (जन अधिकार पार्टी)

 श्री संग्राम सिंह यादव (भारतीय जन नायक पार्टी )

श्री अवधेश वर्मा (बहुजन मुक्ति पार्टी)


*361-बलिया नगर*

श्री अजय (आप पार्टी)


*362- बांसडीह*

 श्री दया शंकर वर्मा (जन अधिकार पार्टी)

 श्री स्वामीनाथ साहनी ( निर्दलीय)

No comments