प्रधान के घर नगदी सहित लाखों रूपये की चोरी
रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बीती रात ग्राम प्रधान अंजली गुप्ता के घर अज्ञात चोरो ने घर के पिछवाड़े से छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखो के आभूषण सहित नगद 1 लाख 20 हजार रुपया नगद व कीमती निकॉन का कैमरा चुरा ले गये । बताया जाता है कि परिवार में मनीष गुप्ता पुत्र को छोड़कर शेष सदस्य बुधवार की सायं सिंगही गांव रिश्तेदारी में शादी समारोह में गए थे। प्रधान अंजली का बेटा मनीष भी बुधवार की रात बगल में अंगद गुप्ता के यहां भतवान खाने गया था। वहां से आने के बाद वह घर के बरामदे में सो गया । गुरूवार की सुबह बैरिया चला गया। पुनः दोपहर में घर आने के बाद अंदर कंमरे का ताला टूटा देख अवाक रह गया । घर का सामान अस्त व्यस्त देख मनीष ने बताया कि घर में रखा अटैची तोड़ कर सोने का मंगटीका ,कान का आयरन और कुंडल,लाकेट सिकड़ी और पायल आदि एक लाख बीस हजार रूपये नगद चुरा ले गये गुरूवार को दोपहर में पुलिस को सूचना दिये जाने पर सायं को। एसएचओ रामायण सिंह ने मौके पर जाकर तहकीकात किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट -पुनीत केशरी
No comments