Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम


 


बलिया।मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण  20 फरवरी को श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कालेज के शिक्षण कक्षों में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण दो पालियों में 15 कमरो में आयोजित हुआ। श्री प्रवीण वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने सभी कक्षों में प्रशिक्षण का निरीक्षण किया

और प्रतिभागी मतदान कार्मिकों को फैसेलिटेशन सेन्टर में विधान सभावार बने कक्षों में प्रपत्र-12 के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया। दूसरे दिन पार्टी संख्या 849 से 1696 तक दोनों पालियो में कुल 3296 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिसमें से 156 कार्मिक अनुपस्थित रहें। अनुपस्थित कार्मिकों में 35 पीठासीन अधिकारी, 30 मतदान अधिकारी प्रथम, 50 मतदान अधिकारी द्वितीय और 41 मतदान अधिकारी तृतीय सम्मिलित है। प्रथम दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 15 कार्मिकों द्वारा आज प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित मतदान कार्मिक प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें अन्यथा प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात प्रशिक्षण दिवस पर अनुपस्थिति हेतु वेतन कटौती के साथ उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों को आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग तथा होमियोपैथिक विभाग की तरफ से कोरोना वाइरस संक्रमण से बचाव हेतु आयुष किट तथा इम्यूनिटी बूस्टर डोज वितरित किये गये।अक्षम, दुर्घटना में घायल, बीमार मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को

कोविड संक्रमण से बचाव हेतु उनका वैक्सीनेशन भी कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कुल 01 कार्मिक को पहली डोज, 10 कार्मिकों को दूसरी

डोज और 230 कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाया गया है। वैक्सीनेशन कार्य में

डा०शशिप्रकाश, डा0अतुल कुमार एवं श्री निलेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया। प्रशिक्षण में श्री राजित राम मिश्र, जिला विकास अधिकारी, श्री देवनन्दन दूबे, परियोजना निदेशक,डी0आर0डी0ए0, श्री इन्द्राज, उप निदेशक, कृषि, श्री रामबहल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी,श्री अतुल तिवारी, प्रधानाचार्य बलिया आदि उपस्थित रहें।


रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी

No comments