जाने कहां चाकू लगने से हुई युवक की मौत
बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मोहल्ले में शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर घराती एवं बाराती आपस में भिड़ गए। मामला इतना तूल पकड़ा की एक पक्ष ने एक युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।मृतक की शिनाख्त राजेश पासवान 19 पुत्र रामनाथ निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली के रूप में की गई। इस मामले में मृतक के भाई ने अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि एक युवक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
रिपोर्ट -त्रयंबक नारायण देव गांधी
No comments